बाजपुर: वार्ड नंबर 6 में चेयरमैन गुरजीत सिंह गित्ते ने टाइल्स रोड का शिलान्यास किया
बुधवार को वार्ड नंबर 6 में चेयरमैन गुरजीत सिंह गित्ते ने किया टाईल्स रोड का शिलान्यास। आपको बता दें कि बुधवार को नगर पालिका के अंतर्गत वार्ड नंबर 6 केशव नगर में लाखों रुपए की लागत से बनने वाले दो टाईल्स रोड मार्गो का शिलान्यास चेयरमैन गुरजीत सिंह गित्ते ने नारियल फोड़कर किया।