कन्नौज: ठठिया थाना क्षेत्र के करसहा गांव में हुई मारपीट में मां-बेटे दोनों घायल, घायलों का जिला अस्पताल में हुआ मेडिकल
कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र करसहा गांव में हुई मारपीट के मामले मां बेटे के घायल होने का मामल आया सामने,घायल युवक ने बताया कि उसके चाचा के द्वारा उसकी मां को गाली गलौज की जा रही थी,जिसका विरोध करने पर चाचा ने मारपीट की जिसमें दोनों मां बेटे घायल हो गया ल,दोनों घायलों का कन्नौज के जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया।