हमीरपुर मौदहा कोतवाली एरिया के गांव उरदना निवासी गुलाब सिंह से ई रिक्शा से उतार कर उरदना के पास उर दना व भैंसता निवासी तीन दबंगों ने शराब पीने के लिए रूपये की मांग की ,मना करने पर गुलाब की जेब से उपरोक्तों ने जबरिया रूपये निकाल लिए पीटा धकिया के गालियां दी ।यह जानकारी गुरुवार को तीन बजे मिली है।