गुना नगर: जिला अस्पताल का निरीक्षण कर कलेक्टर ने कार्यों और व्यवस्थाओं के ली समीक्षा बैठक, कैंटीन पर लगाया <nis:link nis:type=tag nis:id=100 nis:value=100 nis:enabled=true nis:link/> का जुर्माना
गुना कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने जिला अस्पताल का 21 नवंबर को निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की रेडक्रॉस भवन में समीक्षा की। 108 एंबुलेंस नंबरिंग डैशबोर्ड स्वच्छता वॉशरूम ब्लॉक साउंड सिस्टम सुधारने नई कुर्सियां एक जैसी लगने एवं सफाई दुरुस्त करने के निर्देश दिए। कैंटीन में गंदगी मिलने पर ₹100 का मौके पर जुर्माना लगाया और स्टाफ को व्यवहार सुधारने आदेश दिए।