कासगंज: सोरों कोतवाली क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने, पुलिस और प्रशासन ने संभाली स्थिति
सोरों कोतवाली क्षेत्र के रजपुरा पेट्रोल पंप के समीप जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार गरिमा सिंह, कानूनगो, क्षेत्रीय लेखपाल एवं क्षेत्राधिकारी सदर आंचल चौहान मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया। प्रशासन की तत्परता से मौके पर शांति व्यवस्था कायम हो गई।