दतिया नगर: रामनगर कॉलोनी में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने स्विफ्ट कार व कट्टा किया ज़ब्त
शहर मे गोली चलाकर दहशत फैलाने वाले व जान से मारने की नियत से गोली चलाने वाले आरोपीगणों को थाना कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ़्तार । 30.08.25 को राजाजी परमार पुत्र बब्बूराजा परमार उम्र 24 साल निवासी रामनगर कालोनी दतिया ने आरोपीगण विकाश गिरी, विवेक गुर्जर, हिमांशु कोस्टा, राहुल शर्मा, शेखू तिवारी, सचिन शर्मा के के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी.