नरसिंहगढ़: नरसिंहगढ़ विधायक मोहन शर्मा ने मां बिजासन सलकनपुर के दर्शन किए, क्षेत्र की समृद्धि की कामना की
नरसिंहगढ़ विधायक मोहन शर्मा ने मंगलवार शाम 5 बजे सीहोर की मां बिजासन सलकनपुर माता के दर्शन किए।जहां माता से क्षेत्र की समृद्धि की कामना की ओर आशीर्वाद लिया।इस दौरान राजगढ़ विधायक अमरसिंह यादव भी मौजूद रहे।