बटियागढ़: गंज बरखेड़ा गांव में शराब तस्कर ने राहगीर को मारी टक्कर, घायल अस्पताल में भर्ती, शराब व बाइक जब्त
बटियागढ़ थाना क्षेत्र के गंज बरखेड़ा गांव में शराब तस्कर ने राहगीर को टक्कर मार दी घटना के बाद शराब तस्कर बाइक और शराब की 2 पेटी मौके पर छोड़कर भाग निकला.. घटना में घायल राहगीर भोजराज सिंह लोधी को डायल 112 की मदद से इलाज के लिए बटियागढ़ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उसका उपचार किया गयाबटियागढ़ थाना पुलिस द्वारा बाइक और शराब जब्त की गई है।