हलसी: मातासी गांव के पास तरहारी पिकेट पुलिस ने अवैध बालू से भरा ट्रैक्टर ज़ब्त किया, चालक फरार
हलसी थाना क्षेत्र में मतासी गांव के समीप से तरहारी पिकेट के पुलिस ने अवैध बालू लोड ट्रैक्टर को जप्त किया है.रविवार अपराह्न 6 बजे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस की भनक मिलते ही ट्रैक्टर का चालक गाड़ी खड़ी कर भागने में सफल रहा. तरहरी पिकेट प्रभारी नीतीश कुमार के लिखित बयान पर हलसी थाना में कांड संख्या 09/26 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है.