जिले के रामबाग सकवाह गांव में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ ग्रामीण महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को दोपहर 2 बजे ग्रामीण महिलाओं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर अवैध शराब बंद कराने की मांग को लेकर लिखित आवेदन सौंपा। महिलाओं ने आरोप लगाया कि गांव में लंबे समय से अवैध रूप से शराब की बिक्री हो रही है,जिससे परिवारों का आर्थिक और सामाजिक जीवन प्रभावित हो रहा।