बतौली: भटौली थाना अंतर्गत ग्राम रतनपुर में आयोजित चंगाई सभा पर विवाद, प्रशासन ने तत्काल किया आयोजन रोक
हम आपको बता दें कि आज दिनांक 5 नवंबर 2025 दिन बुधवार को शाम 4:00 बजे भटौली जनपद के ग्राम बालमपुर अंतर्गत ग्राम रतनपुर में ईसाई समाज द्वारा आयोजित चंगाई सभा विवादों में घिर गया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों और हिंदू संगठनों ने सभा का दिखा विरोध करते हुए इसे धर्मांतरण की साजिश बताया विरोध बढ़ते ही गांव का माहौल तनावपूर्ण हो गया।