पौड़ी: पौड़ी की रामलीला में बाली वध का मार्मिक दृश्य, जिलाधिकारी ने कहा- पौराणिक धरोहरों का संरक्षण प्रशंसनीय
Pauri, Garhwal | Sep 30, 2025 पौड़ी नगर में रामलीला मंचन के आठवें दिन सोमवार रात भगवान राम द्वारा बाली को छिपकर बाण मारने और घायल बाली के करुण विलाप का दृश्य प्रस्तुत किया गया, जिसने दर्शकों को भावुक कर दिया। बाली की भूमिका में प्रज्ज्वल, तारा की भूमिका में खुशी और सुग्रीव की भूमिका में कृष ने शानदार अभिनय किया, जबकि हनुमान की जीवंत भूमिका पारस ने निभाई।