उरई: उरई के पुलिस लाइन में परिवार परामर्श टीम ने चार परिवारों के बीच समझौता कर उन्हें बिखरने से बचाया
Orai, Jalaun | Oct 27, 2025 सोमवार की शाम 5:00 बजे उरई तहसील क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जानकारी प्राप्त हुई, जहां परिवार परामर्श टीम ने चार परिवारों के बीच में समझौता कराया, वही सभी परिवारों के बीच में विवाद चल रहा था और पुलिस अधीक्षक से इसकी शिकायत की गई और पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर परिवार परामर्श टीम में चार परिवारों के बीच में विवाद को खत्म कर समझौता कराया है।