महेशपुर: कार्तिक पूर्णिमा पर सफाहोड़ ने नदी में की पूजा अर्चना, महेशपुर-भौरीकोचा मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
कार्त्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार अहले सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक महेशपुर प्रखंड के बांसलोई नदी के भौरीकोचा मंदिर व बिस्टुपुर- सातबेहड़ा गांव के घाट पर साफा होड़ समुदाय के महिला व पुरुषों ने स्नान कर पूजा-अर्चना की.