बिलासपुर सदर: गोविंदसागर मत्स्य सहकारी विपणन समिति की नई प्रबंधक समिति का गठन किया गया
शुक्रवार को गोविंदसागर मछली पालन सहकारी विपणन समिति बिलासपुर का चुनाव समिति के एसडीएम सदर राजदीप सिंह की अगवाई मैं हुए। बैठक में एआरसीएस बिलासपुर और एडीएस फिशरीज बिलासपुर के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। नई प्रबंधक समिति का गठन सर्वसम्मति से किया गया। इसमें विजय पाल को अध्यक्ष चुना। इस अवसर पर कांग्रेस पूर्व महासचिव विवेक कुमार ने नव गठित कार्यकारणी को बधाई दी