मुरैना नगर: मुरैना में मिलावटखोरों में हड़कंप! सबलगढ़ में खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, चार प्रतिष्ठानों से लिए सैंपल
मुरैना जिला कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम ने सबलगढ़ में कार्रवाई करते हुए चार प्रतिष्ठानों से खाद्य सामग्री के सैंपल भरकर जांच के लिए भेजे।खाद्य औषधि निरीक्षक अनिल प्रताप सिंह व महेंद्र सिंह ने मंगल इंटरप्राइजेज से क्रीम पनीर,भोले बाबा डेरी से घी,मुकेश गोयल डेरी से दूध,पनीर व घी तथा रामेश्वर दयाल एजेंसी से बटर टोस्ट व नमकीन के सेम्पल लिए गए।