भिंड: ऊमरी थाना प्रभारी शिवप्रताप राजावत ने युवाओं से साइबर ठगी से सतर्क रहने की अपील की
Bhind, Bhind | Dec 1, 2025 ऊमरी थाना प्रभारी शिव प्रताप राजावत ने सोमवार को लगभग 5 बजे युवाओं को साइबर ठगी से बचने के उपाय बताए एवं ठगी से सतर्क रहने की अपील की।और लोगों को जागरूक करते हुए कहा।आजकल साइबर ठग अलग अलग तरीके पहनाते हैं।इसलिए अनजान काल आने पर अपनी पर्सनल जानकारी बिल्कुल साझा न करें।