सहारनपुर: सहारनपुर में फर्जी अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर युवक ने कार्रवाई की मांग की, स्वास्थ्य विभाग ने सेंटर किया सील
सहारनपुर में फर्जी अल्ट्रासाउंड सेंटरों की बाढ़ सी आ गई है। इसी कड़ी में एक युवक नाहिद अंसारी सीएमओ ऑफिस पहुंचे और नुमाइश कैंप स्थित अल्ट्रासाउंड सेंटर पर गंभीर आरोप लगाए। जिस पर गुरुवार दोपहर 3:00 बजे स्वास्थ्य विभाग ने संज्ञान लेते हुए अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी कर दी और उसको सील कर दिया।