करहल: करहल क्षेत्र निवासी पीड़ित ने दबंगों पर चक रोड और नाली जोतने का आरोप लगाया, एसडीएम कार्यालय पहुंचकर की शिकायत
करहल थाना क्षेत्र के गांव कठोली निवासी राजकुमार ने एसडीएम कार्यालय पहुंच शिकायती पत्र देते हुए बताया है। कि उनके गांव में बनी सरकारी चक रोड और नाली को दबंगों के द्वारा लेखपाल के नापने के बाद जोत दिया गया है। जिसको लेकर पीड़ित ने एसडीएम कार्यालय पहुंच दबंगो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चक रोड और नाली बनाए जाने को लेकर शिकायत की है।