बिजनौर: मंडावर में गांव बहादुरपुर जट के पास जिला पंचायत सदस्य के पति पर हुआ हमला
Bijnor, Bijnor | Oct 22, 2025 बिजनौर में मंडावर क्षेत्र के गांव बहादुरपुर जट के पास दवाई लेने जा रहे जिला पंचायत सदस्य मीनू के पति पर बाइक सवारो ने हमला कर दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोप है कि पहले दबंगों ने मनोज की बाइक में टक्कर मारी बाद मे मनोज ने बाइक ठीक कराने को कहा तो उसके साथ मारपीट की गई। बुधवार शाम करीब 5 बजे मनोज ने जिला अस्पताल में बताया कि उसे पर हमला हुआ है।