पेण्ड्रा रोड गौरेला: भाई-बहन की लड़ाई में पड़ोसी को छुड़ाना पड़ा महंगा, चाकू से हुआ हमला
पड़ोसी विजय बैगा बीच-बचाव करने पहुंचा। विवाद के दौरान गणेश ने अपने पास रखे बकरे काटने वाले चाकू से विजय के पेट में वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। बीच-बचाव करने पहुंचे विजय के भाई अजय बैगा को भी गणेश ने जान से मारने की नीयत से चाकू मारा, जिससे वह घायल हो गया था। घटना के बाद घायल अजय और परिजनों ने मृतक विजय को लेकर जिला अस्पताल गौरेला पहुंचाया ।