देव: चांदपुर के पास 70 लीटर देसी महुआ शराब के साथ एक धंधेबाज को किया गिरफ्तार, मोटरसाइकिल ज़ब्त
Deo, Aurangabad | Oct 21, 2025 मंगलवार को दिवा गशती के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम - चांदपुर के पास से एक मोटरसाइकिल एवं 70 लीटर देसी महुआ शराब के साथ मंटू कुमार उम्र - 20 वर्ष पिता महेंद्र यादव ग्राम - पिच्छुलिया थाना चक्रबंधा - जिला गया को गिरफ्तार किया गया । अग्रिम कार्रवाई की जा रही है ।