कटनी नगर: बसाडी ग्राम में वृद्ध के साथ ठगी, भाई की गलत तरीके से उठाई फ़ौत, जमीन दूसरे के नाम दर्ज
कटनी के बसाडी ग्राम में रहने वाले वृद्ध के द्वारा कटनी के कलेक्टर कार्यालय में पत्र दिया गया है और बताया गया है कि उनके भाई की गलत तरीके से बहुत उठाई गई है और उनकी जो जमीन है वह दूसरे के नाम पर चढ़ गई है उनके साथ 420 से हुई है इस बार की शिकायत उनके द्वारा कटनी के कलेक्टर कार्यालय में की गई है और कार्रवाई की मांग की गई है।