*शाम्हो थाना परिसर में आयोजित हुई जनता दरबार, सुने गए तीन मामले एक का हुआ निस्तारण* शाम्हो थाना परिसर में शनिवार को करीब तीन बजे शाम में आयोजित जनता दरबार में सीओ नवीन कुमार द्वार नये आए तीन मामले में सुनवाई की गई। जहां उपस्थित दोनों पक्षों को सुना गया। दोनों पक्षों द्वारा उपलब्ध कराई गई कागजातों को गहनता पूर्वक जांच की गई। इस दौरान एक मामले को निष्पादित क