सुपौल: निराला नगर वार्ड 11 से एक लड़की गुमशुदा, परिवार ने थाने में न्याय की गुहार लगाई
Supaul, Supaul | Oct 17, 2025 सुपौल के निराला नगर वार्ड नंबर 11 से एक लड़की कुमकुम कुमारी की हुई गुमशुदा परिवार ने थाना में आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार। जहां सूचना मिलने पर खबर को आज शुक्रवार दोपहर 1:00 बजे खबर को कवरेज किया गया है। जहां मौके पर गुमशुदा लड़की के परिजन ने जानकारी देते हुए बताया कि चार दिनों से मेरी लड़की कुमकुम कुमारी गुमशुदा हो गई है।