गोइलकेरा: गोइलकेरा में पैथोलॉजी सेंटर को पोड़ाहाट अनुमंडल पदाधिकारी ने किया सील
पश्चिमी सिंहभूम के गोइलकेरा में मंगलवार दिन के दो बजे पोड़ाहाट अनुमंडल पदाधिकारी श्रुति राज ने एक गैरकानूनी ढंग से चल रहे लैब को सील कर दिया। यह लैब गोइलकेरा के बिरसा टोली के पास मैन रोड स्थित लाडो डायग्नोसिस नामक पैथोलॉजी सेंटर पर चलाया जा रहा था। एसडीओ ने इस अवैध लैब पर छापेमारी कर उसे सील किया और लैब के सभी कागजात, सैंपल, जांच किट समेत अन्य सामग्री जब्त क