जयसिंहनगर: बेमौसम बारिश से फसल नुकसान पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने एसडीएम कार्यालय में एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
बेमौसम बारिश से किसानों को हो रहे भारी नुकसान को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जयसिंहनगर ने मंगलवार की दोपहर 1 बजे लगभग अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि धान, उड़द, तिली, सोयाबीन समेत अन्य फसलें पानी में डूबकर या सड़कर नष्ट हो गई हैं। इससे किसानों को कर्ज चुकाने में समस्या आएगी।