आबू रोड: माउंट आबू में 'नन्ही सी जान प्यारी सी मुस्कान' संस्था द्वारा पहली बार मोटिवेशनल सेमिनार का किया गया आयोजन
माउंट आबू के निजी होटल में समाजसेवी युवा संस्थान "नन्ही सी जान प्यारी सी मुस्कान" (NJPM) द्वारा एक एजुकेशन मोटिवेशनल सेमिनार शहर के युवाओं, छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में नन्ही सी जान प्यारी सी मुस्कान संस्था के अध्यक्ष प्रदीप मेघवाल ने संस्था की स्थापना, उद्देश्य एवं कार्यों के बारे में अवगत कराया।