सिराथू तहसील क्षेत्र के जफरपुर की विवाहिता ने शनिवार को पत्रकारों से अपना दर्द बताया।बताया कि उनके पति बबलू कुमार सऊदी अरब कमाने गए थे।उन्हें वहां सज़ा हो गई,सज़ा पूरी कर लिया है लेकिन उन्हें भारत नहीं भेजा जा रहा है।महिला ने बताया कि पीएम सीएम, मंत्रालय हर जगह गुहार लगा है लेकिन कोई मदद नहीं कर रहा है।कहा-परिवार आर्थिक रूप से परेशान हो गया है।