राहुवास: लालसोट विधायक ने निज निवास पर आयोजित जनसुनवाई में लोगों की समस्याएं सुनकर अधिकारियों को दिए दूरभाष पर निर्देश
Rahuwas, Dausa | Oct 12, 2025 लालसोट विधायक रामबिलास मीना ने निज निवास डूंगरपुर पर रविवार को जनसुनवाई आयोजित की। जिसमें विधायक ने फरियाद लेकर आए लोगों की समस्या को सुना। इस दौरान विधायक रामबिलास मीना ने दूरभाष पर अधिकारियों से वार्ता कर समस्या का करने के निर्देश दिए। इस दौरान विधायक रामबिलास मीना ने कहा कि जनसेवा ही मेरा संकल्प है और हर नागरिक का सम्मान, उनकी जरूरतों का ध्यान और समस्याओ