खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत पुरूनिया गांव में धान अधिप्राप्ति केन्द्र का उद्घाटन स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने नारियल फोड़कर व फिता काट कर किया. प्रखंड क्षेत्र से कुल 143 किसानों ने निबंधित कराया है. पहला दिन लैंप्स में दो किसानों ने धान बिक्री की है. जिसमें पुरूनिया गांव के मादुराय होनहागा ने 23 क्विंटल 84 किलो व गुटूहातु गांव निवासी बागुन बोदरा ने 30 क्विंटल 8