डूंगरपुर: जिले के पादरडी गांव के नीला पानी के मेले में एक युवक पर 10 से 12 बदमाशों ने लठ्ठ और धारदार हथियार से किया हमला
जिले के पादरडी गांव के नीला पानी के मेले देखने गए एक युवक पर 10 से 12 बदमाश युवकों ने लठ्ठ और धारदार हथियार से हमला कर किया गंभीर घायल। घायल युवक का जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज जारी है।