झांसी: झांसी जेल में बंदी ने जेलर की पिटाई के कारण किया सुसाइड, मजिस्ट्रेट जांच में जेलर को बताया जिम्मेदार
Jhansi, Jhansi | Oct 15, 2025 झांसी जेल में बंदी ने जेलर की पिटाई की वजह से सुसाइड किया था। यह रिपोर्ट मजिस्ट्रेट जांच में सामने आई है। इसके मुताबिक, तत्कालीन जेलर, डिप्टी जेलर समेत 3 अफसर करन कुशवाहा से पैसों की डिमांड कर रहे थे। डिमांड पूरी न होने पर उसे बेरहमी से पीटा गया। इसके बाद करन ने जेल के अंदर पेड़ पर गमछे से लटक कर जान दे दी।