गाडरवारा: सीएमओ भवानी प्रसाद शर्मा ने परिषद पार्षदों की मांग पर स्वच्छता अभियान को लेकर दिए निर्देश
नरसिंहपुर गाडरवारा तहसील के अंतर्गत नगर परिषद साली चौका में भाजपा कांग्रेस के पार्षदों ने दीपावली के पहले नगर में चारों तरफ साफ सफाई रहे इसको लेकर मांग रखी थी अध्यक्ष सीएमओ से सीएमओ भवानी प्रसाद शर्मा ने साफ सफाई कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए जिससे अभियान जारी हुआ है नगर के सभी वार्डों में साफ-सफाई अभियान के अंतर्गत कार्य होगा भवानी प्रसादशर्मा ने बताया।