विदिशा नगर: रविवार दोपहर 2 बजे RTO ने रामलीला चौराहे के पास वाहनों की जांच की, ₹40000 जुर्माना वसूला, कई वाहन जब्त
जिला परिवहन अधिकारी गिरजेश वर्मा और उनकी टीम द्वारा रविवार दोपहर 2 बजे के लगभग रामलीला चौराहे पर की गई वहां जांच के दौरान करीब आधा दर्जन वाहनों से ₹40000 का सामान शुल्क जमा किया गया। कई वाहन जिन्होंने मौके पर राशि जमा नहीं करने पर उन्हें जब्त करने की कार्रवाई की गई है। गिरजेश वर्मा ने वाहन चालकों से अपने साथ सभी जरूरी दस्तावेज साथ रख कर चलने को कहा हैं।