शिवपुरी: सिरसौद गांव में महिला का पर्स गायब, चांदी की करधौनी और नगदी थी
शिवपुरी जिले के अमोला थाना क्षेत्र के सिरसौद गांव स्थित कुरियाना बस स्टैंड मार्केट से रविवार शाम करीब 6 बजे एक महिला का पर्स ग़ायब हो गया। महिला के पर्स में नगदी रकम के साथ चांदी की करधौनी भी रखी हुई थी।फरियादिया ने बताया कि वह कुरियाना बस स्टैंड पर एक कपडे की दुकान से सामान खरीद रही थी। खरीददारी के दौरान उसने पर्स वहीं रख दिया और थोड़ी दूरी पर चली गई।जब उस।