सरोजनी नगर: दिल्ली बम ब्लास्ट पर मंत्री ओपी राजभर ने कहा- भारत को अस्थिर करने के लिए विदेशी ताकतें प्रयास कर रही हैं
आज मंगलवार की दोपहर 12:40 के लगभग उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने दिल्ली विस्फोट की घटना पर कहा, "यह दुखद घटना है। इस घटना की हम निंदा करते हैं। जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है सरकार उन्हें खदेड़ निकालेगी और कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी ताकि फिर कोई इस तरहकी घटना को अंजाम देने का साहस न जुटा पाए.