घाट कुसुंभा: गगौर पथ पर अगविल चाड़े के पास बेकाबू गाड़ी और रिक्शा की टक्कर
गगौर पथ पर अगविल चाड़े के पास एक बेकाबू सवारी गाड़ी और रिक्शा के बीच टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में ई-रिक्शा पर सवार एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गया। घायलों को तुरंत शेखपुरा के एक निजी क्लीनिक में भर्ती का इलाज करवाया गया। जिसमें एक महिला प्रियंका कुमारी की हालत गंभीर बताई गई। घायलों ने बताया कि अग्विल चाड़े गांव निवासी अपने रिश्तेदार के यहां मुंडन