फ़िरोज़ाबाद के थाना रामगढ़ के ताडोबाली बगिया बगदात नगर इलाके से मेडिकल स्टोर संचालक ऒर ग्राहक के बीच ख़ूनी संघर्ष का मामला सामने आया है। मारपीट में ग्राहक मुनव्वर नामक लहू लुहान हुआ है। आरोप है गाली गलौज का विरोध करने पर डंडे से हमला कर मारपीट की है। मामले को लेकर घायल में पुलिस थाने में केस दर्ज करा दिया है पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गयी है।