उमरेठ: पंचायत भवन निर्माण में अडंगा डाल रही मोरडोंगरी खुर्द सरपंच, एसडीएम से मिले जनप्रतिनिधि, कार्रवाई की मांग
मोरडोंगरी खुर्द में नया पंचायत भवन बनाया जाना है। इसके लिए स्थल चयन कर प्रस्ताव शासन ने मांगा है। उपसरपंच, अन्य जनप्रतिनिधि और भाजपा के पदाधिकारियों ने सरपंच पर भवन निर्माण के स्थल चयन को लेकर सरपंच पर अडंगे लगाने का आरोप लगाया। इस मामले को लेकर गुरुवार को साढे चार बजे परासिया एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई।