नौबतपुर: बिहटा सरमेरा पथ पर चेचोल गांव के पास अज्ञात कार ने वृद्ध को मारी टक्कर, मौत
बिहटा सरमेरा पथ पर स्थित चेचोल गांव के पास तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रहे लगभग 55वर्षीय वृद्ध व को मारा धक्का। जिससे उसकी मौत घटना पर ही हो गई। घटना कि जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम केलिए पटना एम्स भेज दिया। थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि पुलिस कार चालक कार ले कर भागने में सफल हो गया। मृतककि पहचान नहीं हुई ह