करसोग: राजकीय उच्च विद्यालय बाग चवासी के छात्रों ने जिला स्तर पर लहराया परचम
Karsog, Mandi | Oct 16, 2025 राजकीय उच्च विद्यालय बाग चवासी के अंडर-14 वर्ग के प्रतिभाशाली छात्रों ने जिला स्तर की प्रतियोगिता में लोक नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। छात्र राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी कला और प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।वीरवार शाम 5 बजे विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि यह उपलब्धि छात्रों की मेहनत का नतीजा है।