सिंगोली: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में जहरीले कफ सीरप से 16 बच्चों की मौत, सिंगोली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में जहरीले कफ सीरप से 16 बच्चों की मौत के बाद कांग्रेस द्वारा प्रदेश सरकार के खिलाफ जगह जगह प्रदर्शन किए जा रहे है। सिंगोली में भी गुरुवार रात कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंडल मार्च निकाल प्रदेश सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया है। तथा पुराना बस स्टैंड स्थित इंदिरा स्मारक पर मृत मासूमों को श्रद्धांजलि देने के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।