चित्तौड़गढ़: 5 दिन पहले चंदेरिया में मृत वृद्ध भीलवाड़ा का निकला, परिजनों ने शव लेने से किया इनकार, समाजसेवी वेद को सौंपी लाश
5 दिन पहले चंदेरिया में एक होटल के बाहर अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई थी. पुलिस के प्रयासों के बाद सोमवार क़ो उसकी शिनाख्त हो गई लेकिन उसके परिवार के लोगो ने आने से इनकार कर दिया. ऐसे में पुलिस ने होटल वाले की रिपोर्ट पर पोस्टमार्टम करवाया और शव अंतिम संस्कार के लिए समाजसेवी गोपाल वेद को सौंप दिया. हेड कांस्टेबल शक्ति सिंह के अनुसार......