सारवां: सारवां बाघापाथर निवासी मनोज झा पूर्वी नौसेना कमान के चीफ ऑफिसर बने, पूर्व कृषि मंत्री ने दी बधाई
Sarwan, Deoghar | Oct 17, 2025 सारवां थाना क्षेत्र के बाघापाथर निवासी हाई स्कूल के पूर्व शिक्षक स्वर्गीय गोपाल झा के पुत्र मनोज झा को देश के पूर्वी नौसेना का चीफ ऑफिसर बनाए जाने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है उनके परिजन ग्रामीण सहित क्षेत्र वासियों ने साधुवाद दिया है साथ ही पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्र लेख ने भी बधाई दी है।