गया टाउन सीडी ब्लॉक: गया: मध्य विद्यालय भदान में आर्केस्ट्रा डांस, अश्लील वीडियो वायरल
गया के सरकारी स्कूल में आर्केस्ट्रा डांस का आयोजन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं।वायरल वीडियो जिले के टनकुप्पा प्रखंड के मध्य विद्यालय भदान है।बताया जा रहा है यह वीडियो 30 नवंबर रविवार की है।जहां गांव में आई बारात को ठहराया गया था।बारात के स्वागत में स्कूल परिसर में हीं आर्केस्ट्रा डांस का आयोजन किया गया।