TSI ने सड़क किनारे अचानक हार्ट अटैक से पड़े युवक की जान बचाई
Sadar, Lucknow | Oct 22, 2025 लखनऊ के लाटूश रोड पर यातायात पुलिस के TSI शावक सिंह ने अपनी तत्परता से एक युवक की जान बचाई। सड़क किनारे युवक को हार्ट अटैक आने पर शावक सिंह ने तुरंत CPR देकर उसकी जान बचाई और प्राथमिक उपचार के बाद उसे अस्पताल भिजवाया।