शिवपुर में चोरों का आतंक, एक रात में चार ठिकानों पर सेंधमारी, मंदिर का दानपात्र भी लूटा
Sadar, Varanasi | Oct 29, 2025 शिवपुर थाना क्षेत्र के कबीर मठ नेपाली बाग के पास में चोरों ने एक ही रात में कई जगह सेंधमारी कर चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने चार अलग-अलग स्थानों को निशाना बनाया। इनमें पेंट की दुकान, चश्मे की दुकान, कपड़ा व आभूषण स्टोर और शनि देव मंदिर का दानपात्र शामिल है।