दमोह उम्मीद एक पहल दमोह की टीम ने रविवार सुबह 8 से 10 बजे तक सर्किट हाउस पहाड़ी पर सातवां साप्ताहिक स्वच्छता अभियान चलाया। यह यहां लगातार पांचवां सप्ताह रहा, जिसमें भारी मात्रा में नशीली सामग्री का कचरा मिला। अभियान में 50 से 70 शराब की बोतलें, गोगा नशा के पैकेट, गर्भनिरोधक सामग्री सहित 12 बड़ी प्लास्टिक थैलियां कचरा, सूखी कटीला झाड़ियां एकत्र किया गया।