रिको में सदर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 51 ग्राम हैरोइन के साथ 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
Shree Ganganagar, Ganganagar | Oct 6, 2025
श्रीगंगानगर की सदर पुलिस ने रिको में कार्रवाई करते हुए 51 ग्राम हैरोइन के साथ 2आरोपियो को गिरफ्तार किया है।सदर थाना प्रभारी ने सोमवार को दोपहर 2:00 जानकारी देते हुए बताएं की नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई करते हुए आरोपी अमर सिंह और प्रेम को गिरफ्तार किया है।दोनों आरोपियों से 51 ग्राम हैरोइन बरामद की गई है दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।